पीलीभीत, फरवरी 22 -- धोखाधड़ी कर बैंक खाते की लिमिट बढ़ाकर और फर्जी कागजात तैयार कर अज्ञात युवक की फाइल में लगाकर विदेश भेज दिया गया। जानकारी पर व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें नामजद बैंक के पूर्व मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा गजरौला पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की अशोक कालोनी निवासी जोगराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे यश ने नगर के एक स्कूल में कक्षा एक से 12 की पढ़ाई की। इससे आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश जाना चाहता था। इस पर स्मार्ट टेक ओवरसीज अर्बन इमपोरिया मार्केट के मलकीत सिंह ने बेटे की आइलेट पीटी तैयार कराई। वह दो बार आइलेट में फेल हुआ। इसके बाद ...