बस्ती, नवम्बर 25 -- विक्रमजोत। परसरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा निवासी मुहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल सत्तार ने परसरामपुर थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 70 हजार रुपये लिए। रुपये लेने के बाद फर्जी वीजा और टिकट देकर मुम्बई हवाई अड्डे पर भेज दिया। वहां जांच-पड़ताल में मामला पकड़ा गया। मुश्किल से खुद को बचाकर गांव वापस आया और अपना रुपया वापस मांगा तो आरोपी रकम देने से मुकर गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...