देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। अब न तो वह विदेश भेज रहा है और न ही रुपये ही वापस कर रहा है। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने जालसाज के विरुद्ध् अमानत में खयानत समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद के दरौली के रहने वाले प्रदीप तिवारी का आरोप है कि वह बेरोजगार हैं। उनकी मुलाकात 2019 में सदर कोतवाली के पगरा उर्फ परसिया के रहने वाले अजय कुमार यादव उर्फ गोविंद से हुई। उसने बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करता है। साथ ही बताया कि बेहतर पैकेज दिला देगा। उसकी बातों के झांसे में आने के बाद प्रदीप उसे 70 हजार रुपये दे दिए, लेकिन प्रदीप को जालसाज विदेश नहीं भेजा। अब रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। एसपी के आदेश पर प...