काशीपुर, मई 16 -- बाजपुर। विदेश भेजने के नाम पर 65 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए बन्नाखेड़ा निवासी चंदरपाल ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में चंदरपाल ने कहा है कि उसने अपने बेटे मोहित को दुबई भेजने के लिए नंदपुर नरका टोपा निवासी एक युवक को 65 हजार रुपये दिये थे। आरोप है कि आरोपी ने उसके बेटे को दुबई भी नहीं भेजा और अब पैसे भी वापस नहीं कर रहा है। चंदरपाल ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...