महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय भिटौली पुलिस विदेश भेजने के नाम पर तीन थानाक्षेत्र के सात युवाओं से 6.40 लाख रूपये ठगी के आरोप में दो एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी चन्द्रशेखर आजाद, दीलिप मद्धेशिया, विनय जायसवाल, परसिया निवासी संतोष मद्धेशिया, सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के गौनरिया निवासी जगदीश तथा देउरवां निवासी बीरबहादुर एवं घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ निवासी रामअनुज कुशवाहा ने एक शिकायत पत्र देकर विदेश भेजने वाले दो एजेटो पर 6.40 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। इन शिकायतकर्ताओ ने भिटौली थाने में शिकायत पत्र देकर बताया कि भिटौली थाना क्षेत्र के ही पचरुखिया रोड धरमपुर चौराहा निवासी एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर पैसा लिया। पैसा देने वाले सात युवाओं को लख़नऊ ...