कुशीनगर, अगस्त 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तीन माह पूर्व 25 युवाओं से 22.54 लाख रूपये की ठगी करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को सेवरही के सतीशपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ सेवरही धीरेंद्र राय ने बताया कि पिछले 27 मई 2025 को सेवरही थाने के संन्तोष सिंह व ब्रजेश कुमार सिंह पुत्रगण रमाशंकर सिंह निवासी हरैया बुजुर्ग पोस्ट होरलापुर थाना कुबेरस्थान ने केस दर्ज कराया था कि वाजिद अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर 25 लोगों से कुल मिलाकर 22,54,000 रूपये ले लिये। षड़यन्त्र करके फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी टिकट व वीजा थमा दिया। बाद में रूपये वापस मांगने पर गाली गुप्ता व धमकी देने लगा। घटना का संज्ञा...