मोतिहारी, जुलाई 30 -- तुरकौलिया, निसं। विदेश भेजने के नाम पर 11 युवकों से दो व्यक्तियों ने करीब 10.39 लाख रुपया की ठगी की है। मामले में पीड़ित युवकों ने थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड 8 के रवींद्र सिंह का पुत्र आयुष कुमार ने गुजरात के सूरत जिला के विनोद नगर सयान सूरत के रहने वाले वीरेंद्र चौरसिया व रुस्तम अली को आरोपित किया है। कहा है कि उसके साथ 10 अन्य दोस्तों को काम करने के लिए अजरबैजान जाने के लिए वीजा व फ्लाईट के टिकट के नाम पर वीरेंद्र चौरसिया व रुस्तम अली ने रुपए लिया। आरोपितों ने उन्हें भेजें के लिए विभिन्न खाता के माध्यम से 10.39 लाख रुपये लिया। इनसे हुई है ठगी : ठगी के शिकार युवकों में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नयका टोला के मदन सिंह का पुत्र उमा किशोर कुमार, निमुईया के विजय सिंह का पुत्...