गोरखपुर, मई 20 -- झंगहा/चौरीचौरा। झंगहा थानाक्षेत्र के राजधानी निवासी मनोज साहनी ने विदेश भेजने के नाम पर 1.53 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मनोज साहनी ने झंगहा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लीबिया भेजने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति ने उससे रुपये लिया है। किसी तरह से दुबई तक भेजा। 15 दिनों तक दुबई में रोके रहा। वहां पर अपने खर्चे से गुजारा किया। घर वालों के कहने पर वह दुबई से घर वापस बुला लिया। पैसा धीरे-धीरे देने के लिए कहा। छह माह बीत जाने के बाद भी वह पैसा वापस नहीं कर रहा है। पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह अपनी कीमती जमीन बेचकर उसे पैसा दिया था। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...