महाराजगंज, जून 7 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के गंगराई गांव की महिला शाहजहां ने पिपरिया गांव के एक एजेंट पर 1.30 लाख रूपया लेकर फर्जी वीजा देने और विदेश भेजने का आरोप लगाई है। महिला का कहना कि उसके बेटे एहसानुद्दीन को विदेश में आठ माह बंधक बनाकर कार्य कराया गया। मजदूरी मांगने पर उसके साथ मारपीट कर जेल भेज दिया गया। घर से पैसा भेज किसी तरह वह अपने बेटे को विदेश से बुलाई है। शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के अनुसार एजेंट ने उसके बेटे को 8 सितम्बर 2024 को सउदी अरब भेजा। एजेंट ने बताया था कि सउदी अरब में उसे प्रत्येक माह तीस हजार रूपये मिलेंगे। मॉल में काम करना है। आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद बेटे को बंधक बनाकर मजदूरी कराया जाता रहा। महिला एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है।...