महाराजगंज, अगस्त 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम बैरवा बनकटवा निवासी मुमताज अहमद ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र भेजकर परसामलिक थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पर ठगी करने का आरोप लगाया है। कहा कि उसके बेटे अजमल हुसैन को विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये हड़प लिया गया है। नौतनवा व परसामलिक थाने का चक्कर लगाकर वह थक गया है। कहा कि 80 हजार ऑनलाइन उक्त व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए थे, जबकि 40 हजार रुपये नगद दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...