मुरादाबाद, मार्च 4 -- ठाकुरद्वाराÜÜ। नगर के एक व्यक्ति ने सऊदी अरब में उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सलीम अहमद का आरोप है कि नगर के ही कुछ लोग विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बंधक बनाकर वसूली करते हैं। 28 फरवरी को आरोपी उसे, उसके साथी दिव्यांग गुलशेर और आरिफ को मक्का मदीना ले गए। वहां आरोपियों ने उन्हें कमरे में बंद कर धमकी दी। कहा कि बात न मानी तो आंखें फोड़ कर भीख मंगवाएंगे। कुछ समय बाद किसी तरह ये आरोपियों के चंगुल से छूटकर वापस आ गए। अब पीड़ित सलीम अहमद ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...