रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रुद्रपुर के एक इमिग्रेशन संचालक ने सितारगंज निवासी से उसके बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 11 लाख 29 हजार 500 रुपये वसूल लिए। लेकिन लंबे समय तक वादा पूरा न करने के बाद जब रुपये लौटाने की मांग की गई तो उसने गाली-गलौज और धमकी दी। सितारगंज निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2023 में इमिग्रेशन संचालक ने उसके बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने का भरोसा दिलाया। इसके एवज में 13 लाख रुपये की डील तय हुई। 27 मई 2023 को संचालक उनके घर पहुंचा और 75 हजार रुपये नकद ले गया। इसके बाद अगस्त 2023 में उनके बेटे व पत्नी के खातों से कुल 10 लाख 29 हजार 500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। आरोप है क...