प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के टिकरिया खुर्द गांव निवासी दिलशाद ने न्यायालय में वाद दायर किया। वह रोजगार के लिए परेशान था तभी उसके रिश्तेदार शोहराब अली निवासी काजीपुर करम हुसैन ने बताया कि इकबाल कुरैशी निवासी मित्तूपुर पवई आजमगढ़ बीजा पर सऊदी अरब में रोजगार दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में माल में काम लगवा दूंगा, तुम्हारे कोई रिश्तेदार हों तो उनको भी नौकरी दिला दूंगा। उन लोगों ने पूरा भरोसा देकर अलग-अलग किस्तों में एक लाख 14 हजार और उसके साले मो.सलमान अली से एक लाख पांच हजार रुपये लिए। लेकिन न तो वह पासपोर्ट और वीजा दे पाए न ही उनकी नौकरी लगवाई गई। रुपये वापस मांगने पर हीलाहवाली करते हुए धमकी देते हैं। पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इकबाल...