रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे दो युवकों के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि सितारगंज निवासी दोनों युवक उच्च शिक्षा के लिए लंदन जाना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात रुद्रपुर स्थित एक ओवरसीज फर्म के संचालक से हुई। उसने भरोसा दिलाकर बैंक ट्रांजेक्शन, यूपीआई और नकद के जरिए उनसे लाखों रुपये ले लिए। युवकों का कहना है कि एजेंट ने उन्हें फर्जी अप्रूवल लेटर दिखाया और लंबे समय तक पासपोर्ट व कागजात अपने पास रखे। रकम और दस्तावेज लौटाने की मांग करने पर संचालक व उसके सहयोगियों ने अभद्रता भी की। पीड़ितों ने बताया कि आंशिक रकम लौटाई गई है, लेकिन शेष लाखों रुपये अब तक नहीं दिए गए। उन्होंने एसएसपी मणिकां...