गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। मऊ जनपद के रहने वाले पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ गोरखपुर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, अब गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के थाना रामपुर क्षेत्र के मीरपुर मझौवा निवासी महबूब अहमद पुत्र सुल्तान अहमद ने गोरखनाथ क्षेत्र के सुनार गली, आटा चक्की के पास निवासी जन्तु राय पुत्र श्रीमान पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, 30 सितंबर 2021 से 27 फरवरी 2022 के बीच अलग-अलग तिथियों में जन्तु राय को ऑनलाइन रुपये दिए गए थे। आरोपी ने विदेश भेजने का वादा किया, लेकिन न तो नौकरी दिलाई और न ही रुपये लौटाए। आरोप है कि लगातार शिकाय...