नोएडा, जुलाई 5 -- -पीड़ित की शिकायत पर फेज वन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-4 में जालसाजों ने विदेश जाने के इच्छुक राजस्थान के युवक से तीन माह पहले 8.25 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उसे फर्जी वीजा और हवाई यात्रा टिकट थमा दिया। पीड़ित की शिकायत पर फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के जिला बालोतरा निवासी आंब सिंह ने पुलिस को बताया कि वह विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं। इसके लिए वह विदेश भेजने वाली कंपनियों को ऑनलाइन खोज रहे थे। मार्च 2025 में उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति की कॉल आई। उसने अपना नाम अमाया बताया और काम के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए कहा। उस व्यक्ति ने 19 मार्च को नोएडा सेक्टर-4 में बुलाया। यहां कार्यालय पर उसने बायोडाटा और पासपोर्ट ल...