कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- युवक को विदेश भेजने के नाम पर शातिर ने 70 हजार रुपये ठग लिए। इंतजार के बाद भी विदेश नहीं भेजा। आरोप है कि अब तकादा करने पर धमकी दे रहा है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के बेरूई निवासी चंद्रनेश कुमार पुत्र शिवलाल ने बताया कि पढ़ाई के बाद वह काम की तलाश में भटक रहा था। इसी बीच करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा गांव निवासी रईश पुत्र लईक से मुलाकात हुई। आरोप है कि उसने सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद 25 जुलाई 2024 को 70 हजार रुपये ले लिए। पहले तो आरोपी आजकल करके मामले को टालता रहा। बाद में रुपये मांगने पर धमकी देने लगा। पीड़ित का कहना है कि यह रकम उसने रिश्तेदारों से उधार लेकर दी थी। अब रिश्तेदार भी रुपयों की वापसी का दबाव बना रहे हैं। इस संबंध म...