बुलंदशहर, जनवरी 25 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काजीपुरा में विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने पीड़ित को डिलीवरी बॉय की नौकरी का झांसा देकर 2,67,700 रुपये ऐंठ लिए और उसे फ्लाइट की जगह भोपाल जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। एसएसपी के आदेश पर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव काजीपुरा निवासी पीड़ित हरवीर सिंह ने बताया कि उसके पड़ोसी युवक ने उसे विदेश में डिलीवरी बॉय की नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था। आरोपी ने वादा किया कि वहां 40 हजार रुपये फिक्स सैलरी और कमीशन मिलाकर वह हर महीने 70 हजार रुपये तक कमा सकेगा। बेहतर भविष्य की चाह में पीड़ित ने अपने परिवार की जमापूंजी आरोपियों को सौंप दी। आरोप है कि जुलाई 2023 से अब तक आरोपी और उसके साथी ने वीजा, पासपोर्ट और अन्य कागजी कार्रवाई के...