कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- मंझनपुर, संवाददाता प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 10 हजार रुपये ठग लिए गए। बाद में आरोपी ने विदेश भेजा नहीं। रुपया मांगने पर धमकी अलग दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि पढ़ाई के बाद वह रोजगार की तलाश में भटक रहा था। इसी बीच करारी इलाके के घमसिरा निवासी रईश अहमद पुत्र लईक अहमद से मुलाकात हुई। पीड़ित का आरोप है कि रईश ने उसे दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद एक जुलाई 2024 को दुबई भेजने के नाम पर 1.10 लाख रुपये ले लिए। पहले तो आरोपी आज-कल करके मामले को टालता रहा। अब रुपया मांगने पर जानलेवा धमकी दे रहा है। इस संबंध में करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है ...