कौशाम्बी, जनवरी 8 -- करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा निवासी दो युवकों से विदेश भेजने के नाम पर शातिरों ने करीब 2.41 लाख रुपये ठग लिए गए। बाद में विदेश तो भेजा नहीं। रकम मांगने पर जानलेवा धमकी अलग से दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पश्चिमशरीरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घमसिरा निवासी शादाब अहमद ने बताया कि पढ़ाई के बाद वह काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। इसी बीच पश्चिमशरीरा इलाके के बैरमपुर निवासी वसीम अहमद से मुलाकात हुई। आरोप है कि वसीम ने सऊदी अरब भेजकर वहां अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद अप्रैल 2025 में एक लाख 21 हजार रुपया ले लिए। आरोपी ने पीड़ित के पड़ोसी कलीम से भी उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 1.20 लाख रुपये लिए। इस काम में आरोपी की पत्नी भुइरी और महेवाघाट के सिवरा निवासी सहबान अली ने उसका पूरा सहयोग किया। ...