मेरठ, जुलाई 2 -- किठौर क्षेत्र के रहने वाले भाकियू शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में ही पासपोर्ट एजेंट का काम करने वाले युवक पर दर्जनों युवाओं को झांसे में लेकर मानव तस्करी करने आरोप लगाया है। बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे भारतीय शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका एक कार्यकर्ता भी इस एजेंट का शिकार बन चुका है। पैसे वापस मांगने पर एजेंट पीड़ित को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। भारतीय किसान यूनियन शक्ति मंच के पदाधिकारी किठौर निवासी कार्यकर्ता शोएब के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। शोएब ने बताया कि किठौर में जेजी पासपोर्ट के नाम से क्षेत्र के ही रहने वाले पुष्पेंद्र उर्फ सोनू का ऑफिस है। पुष्पेंद्र बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम पर कुवैत, कंबोडिया और रूस भेजता है। शोएब का कहना है कि पुष्पेंद्र ने उसे भी कंबोडि...