पीलीभीत, फरवरी 23 -- विदेश भेजने के नाम पर बरेली के युवक ने चार लाख 34 हजार रुपये की ठगी कर ली। अपनी पत्नी और साले के खाते में भी रुपये ले लिए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैरुल्लाहशाह निवासी अजीम अंसारी पुत्र हबीव अंसारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह रिजवान पुत्र वहीद अहमद निवासी मोहल्ला सहसवानी टोला कब्रिस्तान के पास थाना बारादरी जिला बरेली से कारचोबी का काम लेता था। उसी दौरान रिजवान ने उससे कहा कि उसके बहनोई नाजिम बेग पुत्र अरशद बेग निवासी खुशबू नर्सरी के पास केके हस्टिल वाली गली थाना राजेन्द्र नगर जिला बरेली लोगो को विदेश भेजते है। रिजवान ने उसकी मुलाकात अपने बहनोई नाजिम बेग से करायी। इस पर उसने अपने सगे भाई व अपने दोस्तो व साले को...