गोरखपुर, अक्टूबर 24 -- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों रामचंद्र, प्रेमचंद्र और हरिनारायण के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक एजेंट ने उन्हें अच्छा वेतन और सुविधाओं का लालच देकर मालदीव भेजा, जहां पहुंचने के बाद युवकों को पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। बेलघाट थाना क्षेत्र के समहुतापुर निवासी रामचंद्र साहनी और प्रेमचंद्र साहनी तथा शाहपुर निवासी हरिनारायण विदेश जाने की इच्छा रखते थे। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर अमरूद मंडी निवासी एजेंट से संपर्क किया, जिसने तीनों से मोटी रकम लेकर 8 अक्टूबर को उन्हें मालदीव भेज दिया। मालदीव पहुंचने पर युवकों को बताया गया कि उन्हें भेजा गया स्थान एक सूनसान टापू है, जहां न उचित रहने-खाने की व्यवस्था है, न कोई मेडिकल सुविधा या होटल, और वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है। कई बार एजेंट से संपर्क करन...