गोपालगंज, जून 10 -- फुलवरिया थाने में की लिखित शिकायत, पुलिस कर रही मामले की जांच पैसे मांगने पर एजेंट ने की गाली-गलौज, जान से मारने की दी थी धमकी फुलवरिया। एक संवाददाता विदेश भेजने के नाम पर कथित एजेंट द्वारा फुलवरिया गांव के एक युवक से एक लाख 65 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने सोमवार को फुलवरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार फुलवरिया गांव निवासी लोरिक बैठा के पुत्र धुरंधर बैठा से एक एजेंट ने मलेशिया भेजने के नाम पर 1.65 लाख रुपए लिए थे। एजेंट ने उसे टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेज दिया। लेकिन, मलेशिया एयरपोर्ट पर उतरते ही स्थानीय पुलिस ने वीजा जांच के दौरान युवक को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि टूरिस्ट वीजा पर काम की मंशा देखकर वहां की पुलिस ने दंड स्वरूप उ...