अंबेडकर नगर, मई 28 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा व टिकट देकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के रूहुल्लाहपुर निवासी संतराम चौहान ने दिए तहरीर में कहा है कि महेंद्र प्रताप निवासी अशोकपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ने उसे व अन्य लोगों को विदेश अर्बेनिया में नौकरी दिलाने के नाम पर किश्तों में एक लाख रुपया लिया, उसके साथ अन्य नौ लोगों से भी उसने लाखों रुपए लिए और सभी को फर्जी वीजा और टिकट दे दिया। पीड़ित ने बताया कि बीते छह अप्रैल को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई से विदेश अर्बेनिया उनकी उड़ान थी, सभी हवाई अड्डा पहुंचे तो जांच के दौरान पता चला कि उसके समेत अन्य साथियों के वीजा, टिकट समेत सभी कागजा...