रुद्रपुर, जुलाई 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर सात युवकों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में विजन वर्ल्ड कंपनी के सीईओ रंजीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मोहम्मद कामिल निवासी खेड़ा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पेशे से ग्राफिक डिजाइनर है। उनकी मुलाकात ब्रिटिश इंस्टीट्यूट चलाने वाले नवीन त्यागी से हुई। नवीन ने उन्हें अपने संस्थान के साथ ऑफिस खोलने का प्रस्ताव दिया और हर महीने 4000 रुपये किराया भी लिया। कुछ समय बाद नवीन त्यागी ने कामिल की मुलाकात रंजीत सिंह से कराई, जिसने खुद को विजन वर्ल्ड नामक कंपनी का कथित तौर पर सीईओ बताया। रंजीत ने विदेश में नौकरी लगवाने और वीजा दिलाने का झांसा दिया। कामिल की मध्यस्थता से किच्छा, रामपुर और बिलासपुर के सात युवको...