बस्ती, फरवरी 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर एक युवक को फंसाने का मामला सामने आया है। विदेश पहुंचने पर युवक को प्रतिबंधित दवाओं के पैकेट के साथ पकड़ लिया गया। उस पर केस दर्ज करने के साथ ही मस्कट जेल में कैद कर दिया गया। पीड़ित युवक के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की। प्रकरण में परसरामपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लालगंज थानाक्षेत्र के बिरतिया निवासी राम जतन ने तहरीर में बताया कि उसी थानाक्षेत्र के सूरापार निवासी अली अहमद, दिनेश और परसरामपुर थानाक्षेत्र के मजगंवा माफी निवासी विकास जासवाल ने उसके बेटे ओंकार को खाड़ी देश में भेजने का वादा किया। आरोप है कि बेटे ओंकार से वीजा-पासपोर्ट और अन्य अभिलेखों को तैयार कराने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिया। आरोपी विकास जायसवाल आठ जुलाई 2024...