संतकबीरनगर, मई 1 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के स्थानीय धनघटा गांव निवासी एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर उसके पिता से नकदी हड़पने के आरोप में धनघटा पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर पूरी की है। धनघटा थाना क्षेत्र के स्थानीय धनघटा गांव निवासी मुर्तजा हुसेन पुत्र अली अहमद ने बताया कि उसने अपने बेटे इस्तेखार अहमद का पासपोर्ट बनवा रखा है। रोजी-रोटी के लिए बेटे को विदेश भेजना चाहता था। धनघटा गांव निवासी शहनशाह उर्फ शिबू पुत्र मो. आजम बीजा बनवाकर लोगों को विदेश भेजने का कारोबार करता था जो अपना अस्थाई ठिकाना मुंबई में बना रखा था। उक्त शहनशाह उर्फ शिबू ने उससे कहा कि वह उसके बेटे इस्तेखार अहमद का बीजा बनवाकर उसे सा...