बिजनौर, सितम्बर 14 -- नगीना क्षेत्र के गांव बिंजाहेड़ी निवासी कुलवीर सिंह ने बढ़ापुर क्षेत्र के गांव रामजीवाला निवासी अखलीम के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर एक लाख बारह हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नगीना क्षेत्र के गांव बिंजाहेड़ी निवासी कुलवीर सिंह पुत्र मूलचंद ने न्यायालय के आदेश पर बढ़ापुर थाने में अखलीम के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराया है। कुलवीर सिंह ने तहरीर में कहा गया है कि एक वर्ष पहले उसकी मुलाकात नगीना में अखलीम पुत्र अख्तर निवासी गांव रामजीवाला थाना बढ़ापुर से हुई थी तब उसने कहा था कि हम बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार दिलाने के लिए विदेश भेजते है। पीड़ित ने उसके झांसे में आकर एक वर्ष पहले अपने और एक अन्य साथी से भी एक लाख बारह हजार रुपए मुंसफी में लिखित कराकर दे दिए थे। लगभग ...