मधुबनी, फरवरी 23 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। हरलाखी थाना के कानहरपट्टी गांव के कासिम साफी ने अरेर थाना के करही गांव के शाहिद साफी के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से एक लाख पचासी हजार रूपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए अरेर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में लिखा है कि एक लाख दस हजार रूपये वे तथा उनके ग्रामीण तैयब मंसूरी ने उन्ही के मोबाइल से 75 हजार रूपये शाहिद साफी को ऑनलाइन भेजा है। जब उनके लड़का नियाज साफी को विदेश (कतर) नहीं भेजा तथा काफी दिन बीतने पर जब वे करही गांव रूपये की तगादा में पहुंचा तो कुछ स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष उसने 30 रूपया खर्चा काटकर 80 हजार रुपये वापस करने की बात स्वीकार किया। जब तगादा के लिए फिर से उनके घर पहुंचा तो वे एवं उनकी मां उग्र हो गई तथा घर से भागने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष नेहा निधि...