महाराजगंज, मई 31 -- सिन्दुरिया। सिन्दुरिया क्षेत्र के ग्राम लेदवा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। गांव निवासी मोहम्मद अमीन ने बताया कि उसके ही गांव के एक शख्स ने एक साल पहले विदेश भेजने के नाम पर उससे पैसा लिया था। लेकिन न तो वीजा दिया और न ही विदेश भेजा। जब उसने पैसा मांगा तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसको पीटा और घर से भगा दिया। एसओ मनोज गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...