लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- विदेश भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। घटना मोहम्मदी के एक युवक के साथ हुई है। उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। इलाके के गांव फिरोजपुर निवासी रविंद कुमार ने बताया कि वह अपने भाई मुनीब कुमार को विदेश भेजना चाहता था। उसने जानकारी के लिए गुरमेल सिंह से उनके ऑफिस दशमेश ओवरसीज गोला रोड आदर्श नगर कॉलानी मोहम्मदी पहुंचकर प्रक्रिया पूछी। मुनीब कुमार ने गुरमेल सिंह को कई बार में 10 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। गुरमेल को पहले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट के लिए डेढ़ लाख रुपये पांच जुलाई 2022, फाइल चार्ज के लिए डेढ़ लाख रुपये 26 अप्रैल 2023 को नकद दिए। वहीं कॉलेज फीस के लिए चार लाख रुपये सात जुलाई 2023 को ऑनलाइन किए। गुरमेल ने कभी एंबेसी फीस के लिए तो कभी हे...