मुरादाबाद, मई 27 -- नगर निवासी दो युवकों से तीन लोगों ने विदेश भेजकर अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। अदालत के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर के वार्ड-18 निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद अनीस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि नगर निवासी फिरोज आलम के घर तीन लोगों फकीर गंज थाना कांठ निवासी मोहम्मद शाहरुख पुत्र राजा, उसके भाई मोहम्मद नईम और वार्ड नंबर-4 पट्टी कला कस्बा कांठ निवासी हाजी सलीम पुत्र हाजी मटरु ने फिरोज आलम के घर बुलाकर विदेश में रोटी पैकिंग की अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बार में लाखों रुपये लिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...