महाराजगंज, मार्च 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम शीतलापुर खेसरहा निवासी एक व्यक्ति और दो अन्य लोगों से विदेश भेजने के नाम पर कुछ लोगों ने ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम शीतलापुर खेसरहा निवासी मंसूर अली ने बताया है कि उसके लड़के को विदेश में नौकरी दिलाने का वीजा देने के नाम पर कुछ लोगों ने 45 हजार रुपये ले लिया। इसके बाद दो अन्य लोगों से भी इन लोगों ने 65-65 हजार रुपये लिया है। काफी समय बीतने के बाद भी इन लोगों ने विदेश भेजने के लिए वीजा उपलब्ध नहीं कराया और रकम वापस मांगने पर इन लोगों द्वारा गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने जयहिंद निवासी रूद्रौली और अमित कुमार, बृजेश, कुनाल राव तथा कार्तिकेय सभी निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदम...