पीलीभीत, जुलाई 8 -- पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों ने एक व्यक्ति से 18.65 लाख रुपये ठग लिए। जब बात नहीं बी तो 11.71 लाख रुपये वापस कर दिए। शेष रुपये मांगे जाने पर फर्जी मुकदमा में जेल भेजने की धमकी मिल रही है। मामले में थाना सेहरामऊ उत्तरी में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पिपरा मुजप्ता के रहने वाले रंजीत सिंह पुत्र गुरचरन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में कहा था कि पूरनपुर कोतवाली रोड स्थित एक सेंटर के संचालक और उसके साथी थाना क्षेत्र के गांव गढ़वाखेड़ा ने उसके खाते से 6,57,556 रुपये और पत्नी के खाते से 6,57,556 रूपये 12 सितंबर 2022 में बताए गए खाते में डलवाए थे। वर्ष 2022-23 में 5,5000 नगद लिए थे। इसके एवज में पुत्र को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना था। इस तरह से कुल 18,65,112 रु...