गाजीपुर, सितम्बर 17 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना के पटखौलियां में चार युवकों को माल्टा देश भेंजने के नाम पर दो लाख बीस हजार की ठगी का मामला सामने आया है। एसपी डा. ईरज राजा के निर्देश पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन शुरू करने के साथ ही मामलें आरोपितों की तलाश तेजी से शुरू कर दी है,पुलिस ने मामलें की गंम्भीरता को देखते हुए आरोपितों तक पहुंचने और मामलें के जल्द खुलासे के लिए आरोपितों के मोबाइल नंम्बरों को सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ माल्टा देश भेंजने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है, उनमें लखनऊ की एक कम्पनी की संचालक शिखा सिंह, मानसी गुप्ता, निकिता के अलावा तीन अन्य अज्ञात ल...