महाराजगंज, अप्रैल 11 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया निवासी एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर एक एजेंट ने ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम मिश्रौलिया निवासी मोहितलाल द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। वह पौधरोपण का कार्य भी करता है। इस बीच गाजीपुर जिले के हैदराबाद चट्टी मरदह निवासी एक एजेंट से उसकी फोन पर बात हुई और विदेश भेजने के लिए वह तैयार हो गया। एजेंट की बात पर विश्वास करके उसने 18 जुलाई 2024 के बाद कई किस्तों में उसे 78 हजार दिया। उसके बाद मेडिकल कराने के लिए कोलकाता में उसने 22 हजार रुपए दिया। एजेंट ने उससे 40 हजार लेकर कोलकाता से चेन्नई और चेन्नई से मलेशिया का हवाई जहाज का टिकट दिय...