मऊ, जुलाई 21 -- मऊ। आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी निवासी धर्मवीर को सउदी अरब भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 70 हजार रुपये और पासपोर्ट ले लिया। आरोपी कोपागंज के मोहल्ला चंदनपुरा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले धर्मवीर ने सऊदी जाने के लिए आरोपी को पैसे और पासपोर्ट दिया था। आरोपी हर बार वीजा के लिए अगले महीने का वादा करता रहा। इस तरह चार साल बीत गए, लेकिन न तो वीजा मिला और न ही पैसे वापस किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...