महाराजगंज, फरवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली क्षेत्र के भैंसा पुल से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवतहा बाली नौका टोला निवासी सिराजुद्दीन पर विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा एवं टिकट देकर कई लोगों से मोटी रकम ऐंठने का आरोप है। भिटौली थाना क्षेत्र के कई लोगों ने उसके खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे भैंसा पुल से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि सिराजुद्दीन की काफी दिनों से तलाश थी। उसे भैंसा पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...