सुल्तानपुर, मार्च 20 -- सुलतानपुर। विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी और धोखाधड़ी करने के मामले में एससी-एसटी की विशेष कोर्ट के जज राकेश पांडेय ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश कादीपुर कोतवाली प्रभारी को दिया है। अखण्ड नगर थाना क्षेत्र की उमरा निवासी कपूरा देवी पत्नी राम भारत ने आरोपी चांद अली पुत्र आस मोहम्मद और दिलदार पुत्र गोगई निवासी ग्राम मलिकपुर नोनरा थाना कादीपुर के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दाखिल कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। आरोप है कि सऊदी अरब भेजने के लिए पासपोर्ट बनवाने के नाम पर दोनों ने महिला से एक लाख 23 हजार रुपए लिए पर राम भारत के नाम पर वीजा नहीं बना, इससे वह विदेश नहीं जा सका। रुपए वापस मांगने पर पीड़िता और पति को गालियां देकर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार ...