देवरिया, जून 27 -- महुआडीह। विदेश भेजने के नाम पर सात बेरोजगारों से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। इस मामले में पीड़ित ने महुआडीह थाने की पुलिस से शिकायत की, कार्रवाई न होने पर गुरुवार को एसपी से मिलकर गुहार लगाई है। कुशीनगर जनपद के चौरा खास थानाक्षेत्र के बलियवा गांव के मूरत कुशवाहा का आरोप है कि सात बेरोजगार युवकों को दक्षिण अफ्रीका में रोजगार दिलाने के नाम पर महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव का रहने वाला जालसाज साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर लिया है। फर्जी वीजा और टिकट थमा दिया। एक साल से अधिक समय बीत गया। अब न रूपये दे रहा, न विदेश भेज रहा। थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। 16 दिन से न्याय को थाने का चक्कर काट रही पीड़िता बरियारपुर: थाना क्षेत्र के करौंदी की रहने वाली किशनावती देवी अपने परिवार के साथ ...