गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- बड़हलगंज, हिंदुस्तान संवाद। जापान, दुबई, हांगकांग और साउथ कोरिया भेजने के नाम पर बेरोजगार युवक से चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित रविशंकर मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने परसिया तिवारी निवासी दो सगे भाइयों विनय तिवारी व दुर्गेश तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने साउथ कोरिया में अच्छी कमाई का लालच देकर सात लाख रुपये खर्च बताए और पहले चार लाख रुपये मांगे। रविशंकर ने फोन-पे से दो लाख व दो लाख नकद दिए। आरोप है कि 6 नवंबर 2022 को दुबई ले जाकर 9 नवंबर को वापस भारत ले आए और साउथ कोरिया भेजने का झांसा दिया। बाद में और रुपये मांगने लगे। तीन साल बीतने के बाद भी न विदेश भेजा गया और न रकम लौटाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...