रामपुर, दिसम्बर 25 -- टांडा, संवददाता। सीधे साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी वीजा और टिकिट थमा दिए गए है। इस संबंध में पीड़ित की और से चार लोगों को नामजद ओर दो अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने का पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी तेजपाल उसके दोस्त मनीष व विजेंदर से गांव के ही हाजी नासिर, उसका पुत्र नदीम, लालपुर निवासी अजीम सहित तीनों तेजपाल के घर आये और पिता पुत्र सहित तीनों ने मिलकर विदेश भेजने के नाम पर तेजपाल और उसके दोस्त मनीष, विजेंदर से नकद, पे टी एम, बैंक अकाउंट के माध्यम से अजीम, नदीम, हाजी नासिर सहित तीनों से साढ़े सात लाख रुपये ले लिए। और तेरह दिसम्बर को टिकिट, पासपोर्ट देकर दिल्ली इंद्रा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने को कहा गया। दिल्ली में एय...