मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- नगर के नई बस्ती मोहल्ला निवासी इकराम पुत्र रफीक ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी किए जाने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीड़ित का आरोप है कि उसी मोहल्ले में रहने वाले इरफान नामक व्यक्ति ने स्वयं को विदेश भेजने वाला एजेंट बताकर उनके भाई को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और बाद में उसे गलत कंपनी में फंसा दिया, आरोप है कि जहां उससे जबरन मजदूरी कराई जा रही है। इकराम ने बताया कि दिसंबर 2024 में एजेंट ने दावा किया था कि उसका दिल्ली में कार्यालय है और वह पहले भी कई लोगों को विदेश भेज चुका है। इस भरोसे पर उसने अपने भाई को विदेश भेजने के लिए 1 लाख 60 हजार रुपए एजेंट को दे दिए। फरवरी 2025 में एजेंट ने उसके भाई को दुबई भेज दिया और 40 से 50 हजार रुपए मासिक वेतन दिलाने का वादा किय...