बिजनौर, सितम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के ग्राम दौलताबाद निवासी युवक से दो लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर 135000 रुपए ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम दौलताबाद निवासी तालिब ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह कुछ समय पूर्व मजदूरी करने के लिए मुंबई गया था। वहीं उसकी पहचान नासिर नाम के एक व्यक्ति से हुई जिसने उसे बताया कि वह उसे विदेश में नौकरी दिला देगा। इसके बाद तालिब ने 85000 रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके तथा 50000 नकद नासिर तथा उसके साथी को दे दिए। इसके बाद से दोनों लोगों का फोन बंद आ रहा है ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...