लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ। बीबीडी कोतवाली में युवक ने विदेश भेजने का झांसा देकर पौने तीन लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। गोण्डा छपिया निवासी धर्मेंद्र कुमार चिनहट सेमरा में इम्तियाज अली के मकान में किराए पर रहते थे। उसी मकान में अयोध्या चंद्रमऊ निवासी मो. ताहिर भी किराएदार था। बातचीत में आरोपित ने बताया कि उसके कई परिचित हैं। जो विदेश भिजवाने का काम करते हैं। कोई परिचित हो तो बताना। ताहिर की बात पर विश्वास कर धर्मेंद्र ने बड़े भाई धर्मराज यादव और रिश्तेदार रंजीत यादव को विदेश भिजवाने के लिए कहा था। आरोपित ताहिर ने करीब दो लाख 70 हजार रुपये लिए। जिसके बाद खाड़ी देश भेजने की बात कही। काफी वक्त बीतने के बाद भी वीजा नहीं आया। पूछताछ करने पर ताहिर ने धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बीबीडी कोतवाली में मुकद...