गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विदेश में नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित विवेक गुप्ता कूड़घाट में एशिया टेक ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर नाम से कार्यालय खोलकर ठगी करता था। कुशीनगर के चार युवकों के शिकायत के बाद कैंट पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी फरार हैं। बताया जा रहा है कि 40 से अधिक युवाओं से आरोपित ने अपने साथी डॉ. राजेंद्र प्रसाद व अन्य के साथ मिलकर ठगी की है। आरोपित विवेक गुप्ता देवरिया खास का रहने वाला हैं। कुशीनगर के कप्तानगंज पचार निवासी प्रमोद सिंह उनके भाई गंगा सिंह, संजय यादव व बंसत साहनी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। बताया कि मार्च में उनकी मुलाकात सीसी रोड देवरिया निवासी डॉ. राजेंद्र कुमार से हुई थी। राजेंद्र ने खुद को कूड़ाघाट ...