शामली, जनवरी 20 -- थाना क्षेत्र के गांव केरटू निवासी नदीम पुत्र इरफान ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी, अवैध तस्करी और जबरन साइबर अपराध कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एजेन्ट प्रिन्स उर्फ फाद निवासी झिंझाना, एजेन्ट अमन निवासी नवी मुंबई और एजेन्ट सचिन निवासी हैदराबाद तेलंगाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडित नदीम ने बताया कि वह चौसाना स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। 15 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से टेलीग्राम आईडी के जरिए उसकी बातचीत एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम प्रिंस बताया। प्रिंस ने थाईलैंड में डेटा एंट्री की नौकरी, अच्छा वेतन, रहना-खाना और कंपनी द्वारा खर्च उठाने का लालच दिया। एक साल का वीजा और कंपनी द्वारा बुलाए जाने की बात कही गई।20 जुलाई 20...