नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का चीन दौरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। यहां जयशंकर ने अपनी चीनी समकक्ष के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। वहीं चीन ने भी कहा है कि वह भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। इस बीच जयशंकर के चीन दौरे को लेकर देश में विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार और विदेश मंत्री पर एक के एक हमले किए हैं और सरकार पर विदेश नीति को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए जयशंकर पर कटाक्ष किया जिनमें यह बताया गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी जिन...