नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर विभिन्न देशों में भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को आधार बनाकर कांग्रेस विदेश नीति के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। पार्टी का आरोप है कि सरकार की विदेश नीति विफल रही है। यही वजह है कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त कोई भी देश हमारे साथ नहीं आया। इसके उलट पाकिस्तान को समर्थन के साथ सैन्य सहायता भी मिली है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के जरिए विदेशी सरकारों के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रही है। पर, अपनी संसद को भरोसे में नहीं ले रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों में भेजना हमारी विदेश नीति ...